राकेश केशरी
रेलवे स्टेशन पर लाइन क्रॉस कर रही थी, महिला
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली के सिराथू रेलवे स्टेशन के समीप बने केबिन के सामने बुधवार की सुबह एक मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी व सैनी पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस महिला की शिनाख्त कराने में जुटी है। सिराथू रेलवे स्टेशन से कानपुर की ओर बने केबिन के सामने बुधवार की सुबह महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। कानपुर की ओर से प्रयागराज की तरफ एक मालगाड़ी जा रही थी। तभी रेलवे लाइन पार करते समय महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। हालांकि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि यह महज एक हादसा है या फिर महिला ने आत्महत्या किया है, इसकी जांच की जा रही है। सिराथू चैकी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। सिराथू रेलवे स्टेशन के आसपास के सभी गांव के ग्राम प्रधान एवं नागरिकों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। शव की शिनाख्त होने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। जिस महिला की मौत हुई है, वह लाल रंग का फुल स्वेटर पहने हुई है। महिला ने एक लाल रंग का शॉल भी ओढ़ रखा था। ट्रेन की चपेट में आने से महिला का चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है। जिससे शिनाख्त करने में परेशानी हो रही है।