राकेश केशरी
अधिवक्ता समाज का दर्पण,समाज में वकीलों की भूमिका महत्वपूर्ण
कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने तहसील बार एसोसिएशन मंझनपुर के तत्वाधान में आयोजित नवनिर्मित पुस्तकालय कक्ष का लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उक्त बाते कहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संचालन तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री संजय कुमार मिश्रा ने किया बतौर मुख्य अतिथि सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि अधिवक्ता समाज आजादी के समय से ही सामाजिक परिवर्तन के साथ-साथ देश की आजादी में विशेष भूमिका निभाए। आजादी की लड़ाई में सैकड़ों हजारों अधिवक्ताओं की महती भूमिका थी अधिवक्ता समाज का दर्पण होता है जिससे समाज का प्रत्येक व्यक्ति कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करता है,अधिवक्ता समाज हमेशा न्याय की लड़ाई लड़ने का कार्य करता है,जो गरीबों और मजदूरों की मदद करने को हमेशा तैयार रहता है,समाज में वकीलों की जो भूमिका है वह बहुत ही महत्वपूर्ण होती है मेरा सभी अधिवक्ता बंधुओं से निवेदन है कि समाज के सबसे नीचे तबके के व्यक्ति को भी न्याय दिलाने में कोई कोर कसर न छोड़ें,यदि वह निस्सहाय हैं असहाय हैं या उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो भी उनको उनकी पैरवी करके उनको न्याय दिलाने का कार्य करें,क्योंकि लोकतंत्र में देश का हर व्यक्ति न्याय व्यवस्था के प्रति आस्था रखता है और न्याय व्यवस्था में अधिवक्ता समाज ही उनकी बात मजबूती से रखने का कार्य करता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान बार काउंसिल सदस्य जानकी शरण पांडे भी उपस्थित रहे,उप जिला अधिकारी प्रखर उत्तम के साथ ही पूर्व विधायक सिराथू शीतला प्रसाद पटेल,बालेंद्र धर द्विवेदी बार एसोसिएशन सिराथू अध्यक्ष, आद्या प्रसाद पांडे, दिनेश पांडे,कमलाकांत सोनी सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे उक्त आशय की जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडे ने दी।