देश

national

ठंड से ठिठुर रहे लोग,नहीं जले अलाव

Wednesday, January 4, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

सिराथू ,कौशाम्बी। दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहते हैं,आधी रात के बाद से सुबह तक कुहरा भी छाया रहता है,हवाएं सर्द हो चुकी है,शीतलहर चल रही हैं शासन ने जगह-जगह गांव बाजार कस्बे सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जाने का निर्देश प्रशासन को दिया। शासन के निर्देश पर अलाव जलाने का निर्देश तहसील प्रशासन और ग्राम पंचायतों को भेज दिए गए,लेकिन अलाव जलाए जाने का निर्देश केवल अभिलेखों तक सीमित रह गया है। सिराथू तहसील क्षेत्र के टेढ़ी मोड़,अंदावा, शहजादपुर, सुजातपुर, बमरौली,कल्यानपुर,पलटीपुर,गुलामीपुर,केसरिया, नंदबई,हिसामपुर परसखी सहित इलाके के तमाम ग्राम पंचायतों में कई दिन बीत जाने के बाद भी सरकारी व्यवस्था से अलाव नहीं जलाए जा सके हैं। जबकि अलाव की लकड़ियां खरीदी ही नहीं गई है, वही फर्जी बिल वाउचर लगाकर अलाव की लकड़ियों का भुगतान कराया जा रहा है,संपन्न लोग तो अन्य साधनों से ठंड में राहत पा रहे हैं,लेकिन गरीब कमजोर मजलूम ठंड में कांप रहे हैं,संसाधन ना होने से गरीबों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है,लेकिन सार्वजनिक स्थलों से लेकर गांव क्षेत्र के चैराहों अस्पतालों बस टैम्पो अड़ड़े रेलवे स्टेशन गरीब बस्तियों में अभी तक अलाव नहीं जलाए गए हैं। गांव क्षेत्र के लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सार्वजनिक स्थल पर तत्काल अलाव जलाए जाने की मांग की है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'