देश

national

अभियान ठप होने से पर्यावरण में फिर जहर घोलने लगी पॉलीथिन

Wednesday, January 4, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। जिले के नगर व कस्बो में कुछ दिन तो अंकुश लगा रहा,लेकिन अफसरों की लापरवाही के कारण पॉलीथिन फिर से पर्यावरण में जहर घोलने लगी। धड़ल्ले से दुकानदार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। थोक दुकानदारों ने भी अपने यहां इसे खूब स्टाक कर लिया है। न्यायालय के आदेश पर शासन ने पॉलीथिन व थमार्कोल के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। इसके लिए मानक तय किए गए थे। छापामार टीमें बनी थीं, नगर निकायों से पॉलीथिन व थमार्कोल का इस्तेमाल न होने का प्रमाण पत्र भी मांगा गया था। इसका असर कुछ दिन दिखाई दिया। दुकानदार चोरी छिपे पॉलीथिन में सामान बेचते थे। कागज के लिफाफे दिखने लगे थे। चेकिग अभियान बंद हो गए, अब सब्जी विक्रेताओं से लेकर मिष्ठान व अन्य दुकानदारों के यहां पॉलीथिन में ही सामान बिक रहा है। दुकानदारों का तर्क यह है कि ग्राहक झोला लेकर आने की आदत नहीं डाल सके, इससे बिक्री प्रभावित हुई। पॉलीथिन थोक में भी उपलब्ध है, जिससे वह लोग फिर पॉलीथिन का उपयोग करने लगे। थमार्कोल के गिलास भी दुकानों पर आ गए हैं। थोक दुकानदारों के यहां तो लाखों रुपये माल पहले से ही भरा था। यह लोग परेशान थे। बताया गया है कि अब दिल्ली व कानपुर जैसे शहरों में भी पॉलीथिन थोक में आने लगी है। इसी वजह से अब कूड़े के ढेरों में पॉलीथिन की मात्रा फिर बढ़ गयी है। इस संबध अपर जिलाधिकारी जयचन्द ने बताया कि पॉलीथिन शुरू होने की जानकारी मिल गयी है। नगर पंचायतो में टीमें गठित कर दी गयी हैं। चेकिंग अभियान फिर से शुरू होगा।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'