देश

national

भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी मनीषा की हत्या

Sunday, November 6, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

पुलिस ने दोनो हत्यारोपियो को किया गिरफ्तार,भेजा जेल 

कौशाम्बी। मुबारकपुर मनीषा हत्याकांड का खुलासा महेवाघाट पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने हत्या में मृतक की भाभी एवं भाभी के प्रेमी को चित्रकूट जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 4 मोबाइल फोन एवं आलाकत्ल तकिया (पिलो) बरामद किया है। मनीषा निषाद की हत्या 4 दिन पहले उसकी भाभी ने अपने अवैध संबंध का राज खुलने के डर से की थी। खुद को बचाने के लिए हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही थी। महेवाघाट थाना क्षेत्र मुबारकपुर गांव में रहने वाले पूर्व प्रधान कामता प्रसाद की 19 वर्षीय बेटी मनीषा निषाद की लाश 4 दिन पहले उसके घर के कमरे में मिली थी। लाश के नाक मुंह से खून निकल रहा था। दाहिने हाथ की नस कटी थी, लेकिन उससे खून नहीं निकलता मिला। शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान पोस्टमार्टम के दौरान मिले। पीएम रिपोर्ट में मनीषा की हत्या गला दबा कर किए जाने की बात सामने आई। पुलिस ने मनीषा के पिता कामता, भाई अजय शंकर, भाभी रितु से पूछताछ शुरू की। हत्या के बाद परिवार से पुलिस ने अलग अलग 3 दिन तक पूछताछ की। इस दौरान मृतक की भाभी रितु पुत्री जय गोपाल निषाद ने वारदात का सच पुलिस के सामने कबूल कर लिया। अपने इकबालिया जुर्म में रितु ने बताया कि शादी के 3-4 दिन पहले से राजकुमार पटेल पुत्र चुनबुड्डा निवासी बनाडी थाना कर्वी जनपद चित्रकूट से अवैध संबंध थे। जिसकी जानकारी 1 नवंबर को ननद मनीषा को हो गई थी। जिसे छिपाने के लिए उसने राजकुमार को 2 नवंबर को बुलाकर मनीषा की तकिये से गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या बनाने के लिए लाश की कलाई की नस काट दी गई। ताकि किसी को उन पर शक न हो। इंस्पेक्टर महेवाघाट रोशन लाल ने बताया कि मनीषा हत्याकांड में मृतक की भाभी रितु एवं राजकुमार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल तकिया, एक चाकू एवं 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरोपियों ने अपने अवैध संबंध को छिपाने के लिए सुनियोजित तरीके से घटना कारित की थी। इन्हे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'