राकेश केसरी
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि सभी कोतवाली प्रभारी और थानाध्यक्ष लंबित विवेचनाओं का निस्तारण समय सीमा के अंदर करें। साथ ही वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाएं। बैंकों और पोस्ट आॅफिस सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर दो पहिया वाहनों और अराजक तत्वों की सख्ती से चेकिंग करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि सभी पुलिस अफसर और कांस्टेबल वर्दी में लगी नेम प्लेट में स्पष्ट नाम और पीएनओ नंबर अंकित कराकर लगाएं। उन्होंने थाना प्रभारियों को थाना परिसर और मैस में साफ .सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कहा कि सभी कोतवाली प्रभारी और थानाध्यक्ष लूट की घटनाओं का तत्काल पदार्फाश करें और थाना क्षेत्र में सतर्क नजर रखें। कहा कि पुलिस गश्त बढ़ाकर आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाएं, जिससे क्षेत्र में शांति का माहौल कायम किया जा सके।