इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
गड्ढामुक्ति अभियान की तिथि 30 नवम्बर तक बढ़ी
विधायक सदर ने अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में सड़कें दुरुस्त करने के दिये निर्देश
ललितपुर। विधायक के द्वारा जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त किये जाने हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से जनपद की सड़कों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि विभिन्न माध्यमों से सड़कों के सम्बंध में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रदेश की सड़कें पूर्ण रुप से गड्ढामुक्त हों, इसके लिए शासन स्तर पर अनवरत प्रयास किये जा रहे हैं, इन प्रयासों में अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी निभायें और सरकार की मंशानुरुप कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद के प्रमुख मार्गों सहित अन्य मार्गों की निगरानी करें, उन पर जल भराव की स्थिति न होने दें, साथ ही उन्हें गड्ढामुक्त बनायें। उन्होंने यह भी बताया कि शासन के निर्देशानुसार गड्ढा मुक्ति अभियान की तिथि 30 नवम्बर 2022 तक बढ़ गयी है, इसलिए सभी सम्बंधित विभाग 30 नवम्बर 2022 तक अपनी सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी केएन पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर मो.अवेश, अधिशासी अभियंता लोनिवि, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड (नोडल), अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।