देश

national

पुलिस विभाग में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

Saturday, November 26, 2022

/ by Today Warta





राकेश केसरी

कौशाम्बी भारत के संविधान के प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्यों से संबंधित शपथ समारोह सुबह 11:00 बजे पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक और पुलिस कार्यालय प्रांगण में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा शपथ ग्रहण करायी गयी समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल मुख्यालय में शपथ ग्रहण करायी गयी एवं समस्त थाना चौकियों फायर स्टेशन आदि में प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष एवं अग्निशमन अधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण करायी गयी। पुलिस लाइन में नियुक्त सभी अधिकारी कर्मचारीगणों द्वारा पुलिस लाइन में तथा विभिन्न शाखाओं में नियुक्त सभी अधिकारी कर्मचारीगणों द्वारा पुलिस कार्यालय प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लिया गया इसी प्रकार समस्त थानों चौकियों फायर स्टेशनों आदि में नियुक्त समस्त अधिकारी कर्मचारीगणों द्वारा अपने-अपने थानों चौकियों फायर स्टेशनों आदि में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में भाग लिया गया शपथ ग्रहण समारोह में भारत के संविधान की प्रस्तावना पर शपथ लेते हुए हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये दृढ़ संकल्प लेते लेते हुए शपथ ली।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'