राकेश केसरी
कौशाम्बी। समाज के सभी वर्गों को वित्तीय सेवा मुहैया कराने के लिए बेरौचा गांव में वित्तीय समावेशन कैंप का आयोजन किया गया। शनिवार को कौशाम्बी के बेरौचा गांव में बीओबी बैंक ने कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया। लोगों को बताया गया कि इससे उनको क्या लाभ मिलेंगे। वित्त विभाग की ओर से चयनित गांवों में कमजोर व गरीब तबके के लोगों को वित्तीय सहायता से जोड़ने के लिए जागरूकता कैंप लगाया जा रहा है। बैक आफ बड़ौदा बैंक ने कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान बैंक एकाउंट खोले गए और लोगों की केवाईसी भी कराई गई। लोगों को बैंक की योजनाओं से रूबरू कराया गया। बैक आफ बड़ौदा बेरौचा कैशियर सोना शर्मा और बैक बीसी आशुतोष पाण्डेय,निगम त्रिपाठी के मौजूदगी में ग्रामीणों को सीसी,जनधन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, मुद्रा लोन आदि की जानकारी दी। इसी तरह बेरौचा में बैंक आफ बड़ौदा ने कैंप लगाकर लोगों के खाते खोलते हुए केवाईसी की।