राकेश केसरी
कौशाम्बी। बतौर एसपी का पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत आइपीएस बृजेश श्रीवास्तव ने जनपद की कानून व्यवस्था को बेहतरीन बनाए रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों का देर रात भ्रमण किया।कानून व्यवस्था को सुदृढ़ एवं बेहतरीन बनाए रखने हेतु नवागत एसपी ने थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया।एसपी की इस ताबड़तोड़ दौरे से पुलिस महकमे में अफरा तफरी का माहौल रहा। नवागत एसपी ने देर रात भ्रमण पर निकल कर कौशाम्बी जनपद की कानून व्यवस्था को बारीकी से समझा।एसपी ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी,मूरतगंज एवं चरवा थाना क्षेत्र के महगांव चौकी का औचक निरीक्षण किया।साथ ही मंझनपुर कोतवाली का भी निरीक्षण किया।एसपी ने पिकेट ड्यूटी,अभिलेखीय रख रखाव एवं रात्रि गस्त रजिस्टर का गहनता से अवलोकन किया।एसपी ने गहनता से अवलोकन के बाद थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया।
एसपी देर रात तक करते रहे भ्रमण,थानेदार लेते रहे लोकेशन
कौशाम्बी एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निरीक्षण से पूरे जिले में पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा।देर रात तक एसपी कानून व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे।जनपद के तमाम कोतवाल एसपी का जरिए दूरभाष लोकेशन लेते रहे।निष्क्रिय थाना प्रभारियों को एसपी के निरीक्षण का डर बना रहा।एसपी के आवास आ जाने के बाद ही थाना प्रभारियों ने गहरी नीद का आनंद लिया।