देश

national

ठेकेदारो की मनमानी,लाखो से बना पंप हाऊस हुआ दुर्दशा का शिकार

Tuesday, November 1, 2022

/ by Today Warta


राकेश केशरी

भरवारी नगर पालिका में पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी में शामिल हुए गावों में ग्रामीण अभी भी विकास से कोसों दूर है, नगर पालिका परिषद भरवारी में काम करने वाले ठेकेदारो की मनमानी देखते ही बनती है,जिसका खामियाजा वार्ड के नागरिको को भुगतना पड़ता है,ठेकेदार इतने मनबढ़ है की टेंडर लेने के बाद अपनी मनमर्जी से काम करते है और अपना भुगतान करा लेते है,काम कैसा हुआ इसको देखने वाला कोई नहीं है जिसके चलते ठेकेदार लूट खसोट कर एक सफेदपोश नेता को कमीशन देकर अपना भुगतान नगर पालिका से करवा लेते है,लेकिन जनता की समस्या जस की तस बनी हुई है। नगर पालिका के वार्ड नंबर तीन गौतम बुद्ध नगर का है,जहा 2019 में 15 वें वित्त से पेयजल आपूर्ति हेतु पंप हाऊस और पाइप लाइन बिछाने का टेंडर हुआ,जिसकी लागत सरकारी अकड़ो में लगभग 45 लाख रुपए दर्ज है,टेंडर प्रक्रिया शुरू होते ही,ठेकेदार ने टेंडर अपने नाम लिया और कार्य करवाना सुरु किया,पंप हाऊस तैयार हो गया, पाइप लाइन भी बिछाई गई,पाइप लाइन सिर्फ नाम की बिछाई गई और पंप हाऊस 2019 से 2022 तक तीन वर्षो में आज तक पानी नही दे सका और बदहाल होकर दुर्दशा का शिकार हो गया। वार्ड के लोगों ने बताया कि जब से पंप हाऊस तैयार हुआ,आज तक इसको चलते हुए नहीं देखा, चार पांच पाइप बिछा कर ठेकेदार भाग गया,वार्ड के लोगो को भरोसा था कि अब नगर प्रशासन पानी सप्लाई करवाएगा,लेकिन आज तीन वर्ष बीत चुके हैं, न नगर प्रशासन ध्यान दें रहा है और न ही कोई जन प्रतिनिधि। वार्ड के लोगो ने बताया कि कई बार ईओ को लिखित शिकायत किया गया,लेकिन आज तक पानी सप्लाई नहीं सुरु हो सकी। वही वार्ड के लोगो की समस्या के संबंध में ईओ गिरिश चंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंप हाऊस में बिजली कनेक्शन के लिए, बिजली विभाग को पत्र भेज दिया गया है, जल्द ही बिजली कनेक्शन होते ही पानी सप्लाई सुरू हो जायेगी, ठेकेदार ने पाइप लाइन बिछाने में गोलमाल किया होगा तो जांच कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। 
Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'