देश

national

यातायात माह का आईजी जोन,डीएम व एसपी ने किया शुभारंभ

Tuesday, November 1, 2022

/ by Today Warta



राकेश केशरी

जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

कौशाम्बी। आईजी जोन डा0 राकेश सिंह व जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने यातायात माह नवम्बर का शुभारम्भ तथा यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आईजी ने आमजन से यातायात नियमों का अनुपालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने के कारण सड़क दुर्घटनायें हो रही है। उन्होंने महाविद्यालयां एवं कालेजों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि बाइक पर दो से ज्यादा लोग न बैठे, हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें तथा ओवरस्पीड व मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलायें। उन्होंने क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चालक/मालिक वाहन में निर्धारित क्षमता के अनुसार ही बच्चां को बैठायें। जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन कर एवं सतर्कता रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने आमजन से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने तथा गलत दिशा में गाड़ी न चलाने का कड़ाई से अनुपालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे हम अपनी और दूसरों की भी जान बचा सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात माह 1 नवम्बर से 30 नवम्बर 2022 तक मनाया जायेगा। उन्होंने आमजन से वाहन में मानक के अनुसार नम्बर प्लेट लगाने तथा यातायात नियमों का अनुपालन करने एवं शराब पीकर वाहन न चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यातायात माह का उद्देश्य है कि आमजन को अधिक से अधिक जागरूक किया जाय। महाविद्यालयों एवं कालेजों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही रैली एवं स्लोगन आदि माध्यमों से जागरूक किया जायेगा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर वाहन चालकों के आंख की जांच भी की जायेगी। ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ताकि दुर्घटनायें न होने पाये। उन्होंने सड़क पर ट्रक खड़ी करने वालों के विरूद्ध जुमार्ना लगाये जाने के भी निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि यातायात माह नवंबर में पूरे माह स्कूल,कालेजों,एवम जिले के प्रमुख चैराहो पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'