राकेश केसरी
कौशाम्बी। सिराथू विधानसभा के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नगर पंचायत सिराथू कार्यालय पर शनिवार को आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस की दसवीं वर्षगांठ मनाई गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष जितेन कुमार चौरसिया द्वारा पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माननीय पार्टी संयोजक केजरीवाल ने 02 अक्टूबर 2012 को राजनीतिक दल बनाने की घोषणा के साथ इस प्रकार भारतीय संविधान की वर्षगांठ के दिन 26 नवम्वर (2012) को औपचारिक रूप से आम आदमी पार्टी का गठन किया था । इस अवसर पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस पर केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा संकल्प लिया गया कि भ्रष्टाचार और विकास के कार्यों को इमानदारी से कराने के लिए आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी का विस्तार और सरकार लाने के लिए पार्टी घर-घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है इस अवसर पर शेखर श्रीवास्तव अजय कुमार मोहम्मद शमशाद रवि यादव अभिषेक दिवाकर सत्येंद्र सिंह ठाकुर शराफत अली सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।