इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
पीडि़त ने दवंगो पर की कठोर कार्यवाही की मांग
मड़ावरा/ललितपुर। पीडित लखन तनय कम्मोदा निवासी ग्राम छापरौनी गढौली खुर्द तह.मड़ावरा थाना मड़ावरा के निवासी ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को सौपा। बताया गया की विगत 5 वर्षों से जमीन को लेकर प्यारेलाल तनय किशोरा, मुन्ना तनय किशोर, सरमन तनय किशोरा, मनीराम तनय किशोरा, देशराज तनय मुन्ना, मंगल तनय मुन्नाल, नीलेश तनय सरमन, नीलेश तनय प्यारेलाल, नीतेश तनय सरमन, हरनाम तनय मनीराम निवासी ग्राम छापरीनी गढ़ौली खुर्द थाना मड़ावरा के रहने वाले है विवाद कर रहे हैं तथा इन्होने धमकी दी कि हम तुम्हारे पूरे परिवार को नष्ट कर देगें। जिसके चलते 15 अगस्त 2022 की समय करीबन दोपहर 12 बजे मेरा पुत्र सचिन्द्र कुमार स्कूल से घर आ रहा था तभी विपक्षीगणों ने अज्ञात व्यक्तियों से अपहरण कराने की कोशिश की और दूबारा 15 अक्टूबर 2022 को उसी प्रकार से फिर से मेरे पुत्र को अपहरण करने की कोशिश की मेरे पुत्र के चिल्लाने पर राहगीरो ने देखा तो वह अज्ञात व्यक्ति मेरे पुत्र को छोड़कर भाग गये। इसकी सूचना थानाध्यक्ष मड़ावरा, उपजिला अधिकारी मडावरा क्षेत्राधिकारी मड़ावरा को दी। परन्तु कोई कार्यवाही ना होने के कारण विपक्षीगण के हौसले बुलन्द है। और यह लोग कभी भी मेरे पुत्र या परिवार के साथ घटना घटित कर सकते हैं। जिससे पीडि़त व परिजनों में भय का महौल व्याप्त है। तथा जान माल का खतरा बना हुआ है। पीडि़त व परिवार के लोग खेत पर नहीं जा पा रहे हैं। उक्तगण लगातार गली गलीज कर रहे है एवं धमकी दे रहे है कि तुम लोगों को जान से मार देगे। अगर किसी प्रकार की कोई बारदात होती है तो उसके जिम्मेदार विपक्षीगणों को समझा जायें। पूर्व में 17 अक्टूबर 2022 को जनसुनवाई सं0-200167220010735 को पोर्टल पर दर्ज कराई जिसमें क्षेत्राधिकारी द्वारा बिना सूचना दिये निस्तारण कर दिया गया है जिससे पीडि़त असंतुष्टि है। फर्जी गवाह है य फर्जी निस्तारण कर दिया है। पीडि़त के प्रार्थना पत्र को दृष्टिगत रखते हुये प्रथम सुरक्षा रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही एवम सुरक्षा की मांग की।

Today Warta