देश

national

मेंहदीपुर बालाजी सरकार का 34वां सवामनी हवानोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

Monday, November 14, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। श्री बालाजी मण्डल सेवा समिति के तत्वाधान में परम्परागत रूप से आयोजित श्री 1008 मेंहदीपुर बालाजी सरकार का 34 (तीराव सामनीनोत्सव श्री 1008 जुगलकिशोरजी महाराज श्री बाला जी धाम हवालदार मंदिर डोडघाट तालादपुर ललितपुर के प्रांगण में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। हवनोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं उपस्थित होकर श्रीबाला जी सरकार के समक्ष अपने कष्टों के निवारण के लिए दरख्वास्त लगाकर मनौती मांगी और सरकार से अपने कार्यों के पूर्ण करने के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब एवं उत्साह देखते ही बनता था। सारा मन्दिर प्रांगण एवं आसपास का वातावरण धार्मिक भजनों के साथ ही जय बाबा की जयकारों से गुंजायमान हो रहा था। हवनोत्सव की पूर्व संध्या पर मन्दिर प्रांगण में विराजमान सभी देव दरबारों माँ जगदम्बा भगवान भोलेनाथ, श्री जुगलकिशोर जी महाराज, श्री बाला जी सरकार, श्री भैरव जी महाराज, श्री प्रेतराज सरकार का भव्य एवं आलोकिक अभिनव, नयनाभिराम श्रंगार श्री रुपेश शर्माके द्वारा किया गया। श्रंगार के पश्चात सभी देव प्रतिमाओं की आलौकिक एवं नयनाभिराम छटा देखेते ही बनती थी जैसे कि सभी देवता अपने मौलिक स्वरुप में हवनोत्सव में सम्मलित होने के लिए समस्त पृथ्वी वासियों का लोक कल्याण और उनकी मनोकामनाओं को पूर्ण होने का आर्शीवाद देने के लिए प्रत्यक्ष पधारे हो। हवनोत्सव की पूर्व संध्या पर श्री बाला जी सरकार की आराधना करते हुए श्री मानस संकीर्तनमण्डल द्वारा साय 7 बजे से सुन्दरकाण्ड का सस्वर पाठ किया गया। हवनोत्सव के अवसर पर सुन्दर धार्मिक भजनों की संगीतमयी प्रस्तुति के द्वारा सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सुन्दर भजनों को सुनकर भक्तजन झूमते हुए नजर आये चौतीस हवनोत्सव की समस्त धार्मिक क्रियायें सनातन परम्परा के अनुसार विधि विधान से सभी देवताओं का आव्हान करते हुए यज्ञाचार्य पं.कृष्ण कान्त त्यागी शास्त्री के निर्देशन में मुख्य यजमान डा.आशीष सोनी नाराहट वाले, प्रमोद कुमार दवेले, संजीव सोनी, शुभम शर्मा, रामगोपाल साहू, सीताराम निरंजन, सत्यनारायण पाराशर, घनश्याम साहू, विनीत खरे, सीताराम सेन प्रतिपाल सिंह राजपूत ने सवामनी साकिल्य की आहुतियों को होम कर हवन को विधि विधान से पूर्ण किया। इस विशाल यज्ञ वो पश्चात मन्दिर में विराजमान सभी देव प्रतिमाओं की आरती सम्पन्न हुई। आरती के समय सारा बातावरण अत्यन्त धार्मिक एवं भक्तिमय होकर जय बाबा की के जयकारों से गुंजायमान हो रहा था जिन भक्तों की मनोकामना श्री बाला जी सरकार की कृपा से पूर्ण हुई। ऐसे 65 भक्तों ने श्रद्धापूर्वक सवामनी प्रसाद श्री बाला जी सरकार के समक्ष अर्पित किया। आरती सम्पन्न होने के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्य प्रारम्भ हुआ जो देर रात चलता रहा एवं श्रद्धालुओं ने सरकार का सवामनी प्रसाद ग्रहण किया। श्री बाला जी सरकार का सवामनी हवनोत्सव विगत 33 वर्ष पूर्व श्री बाला जी मण्डल सेवा समिति द्वारा श्री मेहदीपुर बाला जी सरकार की पीठ ललितपुर में स्थापित कर प्रारम्भ किया गया था जो आज श्री मेहदीपुर बालाजी सरकार की कृपा से विशाल रूप ले चुका है प्रत्येक सवामनी हवनोत्सव पर श्रद्धालुओं की उमडती हुई संख्या इस बात का द्योतक है कि श्री बाला जी सरकार के दरवार से काई भी खाली हाथ नहीं गया। श्री बाला जी सरकार की कृपा से भक्तों के कष्टों के निवारण के लिए विधि विध न बताने का कार्य अपने सहयोगियों के साथ पं. प्रकाश नारायण पटैरया एवं पं. उमेश शर्मा कर रहे है। भक्तजनों की सुविधा के लिएचन्द्र शेखर भगत सिंह राठौर द्वारा प्याऊ की उत्तम व्यवस्था की गयी। मन्दिर परिसर एवं मार्ग की सुन्दर सजावट साहू शामयाना द्वारा की गयी। नगरपालिका परिषद द्वारा सफाई मार्ग प्रकाश, आदि की व्यवस्था तथा पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की जनता एवं समिति द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की गयी। हवनोत्सव सानन्द सम्पन्न होने पर समिति ने सभी भक्तजनों सामाजिक संगठनों, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका परिषद, नागरिक प्रशासन, स्वयं सेवकों, पत्रकारों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की। श्री बाला जी सरकार का हवनोत्सव सानन्द सम्पन्न करनों के में पं. उमेश शर्मा, पं.प्रकाश नारायण पटैरया, अभय जैन एड., हरगोविन्द सोनी, पं.दिनेश रावत, कमलेश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सोनी, शिखर चन्द अलया, भगवत सोनी, राजू सोनी, सुखनन्दन सोनी, मुकेश चौबे, सोनू राठौर, बृजेश, अशोक सोनी, राजकुमार राठौर, रामशरन अग्रवाल, जय कुमार जौहरी, बृजेश रावत, प्रमोद सैनी, स्वतन्त्र गुप्ता, विलास पटैरया, आकाश सेन, मुरारी सोनी, राधे गोस्वामी, रामलखन नगाइच, सोनू पटवा आदि ने श्रीबाजा जी सरकार के हवनोत्सव में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'