पिता देवर और अपने बच्चों को लेकर न्याय की आश लगाए पहुंची सम्पूर्ण समाधान दिवस में
प्रधान द्वारा किसान दुर्घटना बीमा के 2 लाख रुपए हड़प लेने वाले मामले में विधवा महिला ने पुलिस अधीक्षक को सौपा शिकायत पत्र
विधवा महिला के साथ ग्राम प्रधान ने धोखाधड़ी कर हड़पे थे 2 लाख रुपए।।
कप्तान साहब क्या मिल सकेगा एक विधवा और उसके बच्चों को न्याय....?
ललितपुर - जनपद के एक गांव में ग्राम प्रधान द्वारा किसान दुर्घटना बीमा के पैसे विधवा महिला से धोखाधड़ी कर हड़प लेने का मामला सामने आया था। जिसमे विधवा महिला ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ललितपुर में एक शिकायत पत्र देकर ग्राम प्रधान पर कार्यवाही कर हड़प किए हुए पैसे वापिस दिलाए जाने की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई थी। मामला थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम मिनौरा का था। मिनौरा निवासी अनीता पत्नी स्व बुन्देल ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया था कि उसके पति बुन्देल पुत्र अडकू की मृत्यु पेड गिरने से दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसके चलते पीड़िता ने किसान दुर्घटना बीमा का दावा किया, तो
पीड़िता के बैंक खाते में दुर्घटना बीमा क्लेम की धनराशि 5 लाख रूपया आयी थी। पीड़िता ने बताया कि गांव का प्रधान शोभाराम तनय कोमल पीड़िता को यह कहकर घर से लिवा ले आया कि ललितपुर में तुम्हारे पिताजी है, और तुम्हारी पासबुक में रूपयों की इण्ट्री होनी है जिस पर पीड़िता ने उक्त प्रधान शोभाराम के साथ ललितपुर में सेण्ट्रल बैंक मे आ गयी। पीड़िता ने बताया कि उक्त प्रधान ने फार्म भरा और पीड़िता से दस्तखत कराये और पीड़िता से ही बैंक में फार्म जमा कराया तो बैंक के बाबू ने 2 लाख रूपये पीड़िता को दे दिए। पीड़िता ने बताया कि वह अपने देवर वकील तनय अडकू के साथ अपने घर जा रही थी, कि पिसनारी बाग ललितपुर में तिगड्डा से आगे राजघाट रोड पर उक्त प्रधान शोभाराम ने पीड़िता को रोका और कहा कि हमने तुम्हें किसान दुर्घटना
के 5 लाख रूपये दिलाये है, हमें यह 2 लाख रूपये दो तो पीड़िता ने मना किया, और कहा कि हमारे पति की मृत्यु हो गयी है, बच्चे छोटे है, हमें सरकार ने रूपया दिया है, हम तुम्हें रूपया नही देंगे, तो उक्त शोभाराम ने जबरन रूपया ले लिया और बोला गांव में चलकर दें देंगे। पीड़िता ने बताया कि जब पीड़िता के देवर वकील ने उक्त प्रधान को रोका तो प्रधान ने पीड़िता के देवर को झूठे मुकदमें में बन्द कराने की धमकी दी, जिस घटना को दुर्गाप्रसाद तनय श्यामलाल निवासी रजवारा, थाना कोतवाली ललितपुर व अन्य लोगों ने देखा। मिली जानकारी के अनुसार पीडिता ने बताया कि वह जब गांव में पहुंची और अपना 2 लाख रूपये उक्त प्रधान से मांगा तो उक्त प्रधान शोभाराम ने कहा कि कल दे देंगे, तो पीड़िता अपने देवर के साथ अगले दिन भी उक्त शोभाराम के घर अपना रूपया मांगने गयी, किन्तु उसने रूपये नही
दिये, तथा गाली गलौच की व जान से मारने की धमकी दी, पीड़िता ने बताया कि यदि कोई कार्यवाही की तो तुझे व तेरे परिवार को किसी झूठे मुकदमें में फंसाकर जिन्दगी बर्वाद कर दूंगा। जिसके चलते पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पैसे वापिस दिला कर कार्यवाही किए जाने की मांग की थी। जिस पर सदर कोतवाली में तैनात एक दरोगा ने पीड़िता को जखौरा थाने में न भेज कर खुद ही मामला निपटाना चाहा और कोई कार्यवाही नही की जिसके चलते पीड़िता ने ललितपुर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी को शिकायत पत्र देकर प्रधान द्वारा लिए पैसे बापिस करने एवं ग्राम प्रधान पर कार्यवाही की मांग की थी जिसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है आज पीड़ित विधवा महिला ने अपने पिता देवर और बच्चों को साथ लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में न्याय की गुहार लगाई है देखना ये है कि पुलिस अधीक्षक ललितपुर विधाव महिला सहित तीन छोटे-छोटे बच्चों को न्याय दिलाने में कामयाब होते हैं या नहीं।