देश

national

दिदौनिया में धूम धाम से मनाया गया विश्व शौचालय दिवस

Saturday, November 19, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

कूड़ा कचरा फेकने से पर्यावरण ही नहीं आत्मा भी होती है मैली: विजय दुवे

मड़ावरा/ललितपुर। विकास खण्ड मड़ावरा अंर्तगत ग्राम पंचायत दिदौनिया में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण ) के अंर्तगत धूम धाम के साथ मनाया गया विश्व शौचालय दिवस। स्वच्छ भारत मिशन को लेकर सामूहिक रूप से स्कूली बच्चों के साथ गांव में गली गली  जागरूक रैली निकाली गई तथा हाथों में बैनर,पोस्टर लेकर स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक किया गया। इसके बाद ग्राम पंचायत सचिवालय में जाकर सभी को स्वच्छता के प्रति सपथ दिलाई गई सभी ने स्वच्छता की सपथ ली।ब्लॉक कोर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विजय दुबे ने कहा कि विश्व शौचालय दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है। खुले में शौच करने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। संक्रमणों से बचाव के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देते थे। उनका कहना था स्वच्छता ही सेवा है। इसके लिए देश भर में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान चलाया जाता है। इस मौके पर देशभर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है। इसके बाद ग्राम पंचायत सचिव रानी गुप्ता ने सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा सभी को बाहर सौच ना करने की सलाह दी। बाहर सौच करने से कई प्रकार की बीमारियां फैलने का डर बना रहता है उन्होंने बताया कि सरकार सभी गरीब परिवार के लोगों को शौचालय बनवाने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है तथा सभी को शौचालय के अंदर ही सौच करने जाना चाहिए जिससे हमारा परिवेश साफ सुथरा रहे तथा इससे फैलने बाली बीमारियों से बचा जा सके । ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने गांव को स्वच्छ रखने की अपील की ओर कहा कि यह तभी संभव है जब हम यह शुरुआत अपने घर से करेंगे अगर सभी लोग अपने घर के सामने अगल बगल में पड़ी गंदगी को हटा देते हैं तथा साफ सफाई रखते हैं तो पूरा गांव साफ हो जाएगा  अंत में पंचायत सहायक सचिन कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि आज 'विश्व शौचालय दिवस' मनाया जा रहा है यह प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर को  मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 2013 में हुई थी । जब संयुक्त राष्ट्र संगठन द्वारा इसे मान्यता दी गई। उस समय से 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को खुले में शौच करने से रोकना है। इस अवसर पर ब्लॉक कोर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विजय दुवे , ग्राम विकास अधिकारी रानी गुप्ता,ग्राम प्रधान गोविंद सिंह,रोजगार सेवक हरनाम ,पंचायत सहायक सचिन कुमार ,समूह की  महिलाएं,केयर टेकर, स्वच्छता ग्राही,अध्यापक , स्कूल के बच्चे एवं ग्रामवासी उपस्थिति रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'