इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये अवगत कराया है कि अर्हता 01 जनवरी 2023 के आधार पर सम्प्रति चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष अभियान दिवस 20 नवम्बर 2022 (रविवार) को तथा जनपद की समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित समस्त मतदान केन्द्रों/पदाभिहित स्थलों पर बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा अर्ह मतदाताओं से निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने, विलोपन, संशोधन हेतु फार्म प्राप्त किये जायेंगे। अतएव उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों से आह्वान किया है कि वह विशेष अभियान दिवस 20 नवम्बर, 2022 (रविवार) को मतदान केन्द्रों/पदाभिहित स्थलों पर पहुँचकर मतदाता सूचियों का नि:शुल्क निरीक्षण कर लें यदि मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है और जिनकी आयु 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष या अधिक हो उसके द्वारा मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रारूप-6. प्रवासी मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने हेतु प्रारूप-6ए, दर्ज नाम को अपमार्जित कराने हेतु प्रारूप-7 एवं अशुद्ध रूप से दर्ज नामों को शुद्ध करने तथा स्थान परिवर्तन हेतु प्रारूप-8 दिनॉक तक भरकर सम्बन्धित पदाभिहित स्थलों पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारियों एवं बीएलओ के पास जमा कर सकते है।