इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
प्रतियोगिता में संकुल बिल्ला चैंपियनशिप के साथ अव्वल
बार/ललितपुर। राजकीय इंटर कॉलेज बार परिसर में विकासखंड बार की ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया l इस दौरान संकुल बिल्ला ने अनेक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहते हुए चैंपियनशिप प्राप्त की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री कल्याण सिंह लोधी विशिष्ट अतिथि स्मृति खरे एवं अनुराग यादव थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अजीत यादव खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ने की l कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी बार श्री अखिलेश कुमार वर्मा रहे । कार्यक्रम में संकुल बिल्ला की पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुगरवारा की छात्रा कशिश कक्षा 7 ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में मौसम कक्षा 7 प्रथम ,शिवानी द्वितीय , 600 मीटर दौड़ में अनितेश प्रथम, गोला फेंक में अनितेश प्रथम रहे l कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुगरवारा की टीम विजेता रही। खो खो में भी जूनियर हाई स्कूल गुगरवारा की बालक टीम विजेता रही। समूह नृत्य और एकांकी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय दैलवारा की टीम विजेता रही ।बालिका वर्ग कबड्डी और खो खो में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुगरवारा की टीम विजेता रही। अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय गुगरवारा की खो-खो बालक टीम विजेता रही तथा प्राथमिक विद्यालय सेमरा बुजुर्ग की बालिका टीम खो खो में विजेता रही । प्राथमिक विद्यालय भाग नगर की प्रिंसी ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया l अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय गुगरवारा की अंजना 400 मीटर दौड़ में प्रथम बालक वर्ग में कृष्णपाल प्रथम, 200 मीटर दौड़ में अंजना तृतीय, कृष्णपाल प्रथम तथा अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय गुगरवारा की बालिका कबड्डी टीम ने ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया । बच्चों की इस उपलब्धि में सहयोग करने वाले शिक्षकों में रविंद्र सिंह परमार, संजय जैन, खुशबू सैनी, माया भान सिंह ,हरमन कुशवाहा, सुनील राजपूत, जितेन्द्र कुमार जैन ,अखिलेश श्रीवास्तव, संतोष प्रसाद वर्मा, अनुराधा मोदी,गिरीश साहू संजीव लोहिया, श्री कृष्ण पटेरिया, नीलम कुशवाहा, जमुना प्रसाद, कृपाल सिंह, सनत पुरोहित ,नीरज मिश्रा, रूपेश पटेरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री राम रक्षपाल सिंह, विनीता गुप्ता ने किया l विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को संकुल प्रभारी हेमंत तिवारी एवं संकुल शिक्षक अखिलेश श्रीवास्तव, संतोष प्रसाद वर्मा ,जितेंद्र जैन, शरद श्रीवास्तव ने बधाई दी शुभकामनाएं दीl एवं जिला स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

Today Warta