देश

national

घर में घुसकर तोडफ़ोड़, मारपीट करने का आरोप

Tuesday, November 29, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

पीडि़त पक्ष ने एसपी को भेजा शिकायती पत्र

ललितपुर। थाना बानपुर क्षेत्र के मजरा गनेशपुरा निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र लक्ष्मण ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजते हुये गांव के दबंग लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करते हुये तोडफ़ोड़ करने और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने एसपी को अवगत कराया कि बीती रात करीब आठ बजे जब वह खेत पर था कि तभी गांव के आधा दर्जन से अधिक लोग एकराय होकर आये और उसके घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करने लगे। परिजनों ने जब तोडफ़ोड़ का विरोध किया तो उक्त लोगों ने परिजनों पर लोहे के पाइप से प्रहार कर दिये, जिससे उसके भतीजे रिषभ के सिर में चोट लगी और वह लहुलुहान हो गया, साथ ही नाबालिग पुत्र अनिकेत के हाथ व शरीर में काफी चोटें आयीं हैं। बताया कि बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी बबीता से मारपीट करते हुये उसके गले से सवा तोला वजन का मंगलसूत्र भी लूट लिया। आरोप है कि दबंगों ने कार्यवाही न करने की धमकी देते हुये जान से मारने की धमकी दी, जिसकी पीडि़त पक्ष की ओर से वीडियो भी बनायी गयी है। पीडि़त परिवार ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करायी जाकर न्याय दिलाने की मांग उठायी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'