देश

national

नवागत इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने संभाला थाना मड़ावरा कार्यभार

Sunday, November 6, 2022

/ by Today Warta



कानून व्यवस्था को स्थापित करना प्राथमिकता : धर्मेंद्र सिंह

मड़ावरा/ललितपुर। प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र वर्मा के स्थानांतरण उपरांत रविवार को थाना पाली से स्थानांतरित होकर आए नवागत प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने थाना मड़ावरा का कार्यभार संभाला। नवागत प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने संक्षेप में वार्ता करते हुए बताया कि जनपद ललितपुर में उनका अभी तक निर्विवाद 15 माह का कार्यकाल हो चुका है जिसमें 4 माह महरौनी कोतवाली, 4 माह जखौरा व वर्तमान में 6 माह पाली थाने में कार्य करने उपरांत मड़ावरा थाना भेजा गया है। यहां कानून व्यवस्था स्थापित करना उनकी प्राथमिकता में है। थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्रामों में व्याप्त आपराधिक गतिविधियों चोरियों आदि पर अंकुश लगाने हेतु जो कार्य उपयुक्त रहेगा वह किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी के सहयोग से कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस और पत्रकार एक सेतु हेतु होते हैं जिनके सहयोग से ही क्षेत्रीय समस्याओं का निस्तारण सम्भव है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'