देश

national

पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर प्रतियोगिता आयोजित

Saturday, November 19, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

जिला स्तरीय जूनियर क्रिकेट (बालक) एवं जूनियर बैडमिन्टन (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन

ललितपुर। वर्ष 2022-23 में खेल निदेशालय उ.प्र. के निर्देशानुसार पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में 17 नवम्बर 2022 से आयोजित हो रही जिला स्तरीय जूनियर क्रिकेट (बालक) एवं जूनियर बैडमिन्टन (बालक-बालिका) प्रतियोगिता के आज तीसरे दिवस खेले गये मैचों के परिणाम इस प्रकार है। उक्त स्पोट्र्स स्टेडियम पर आयोजित हो रही बैडमिन्टन प्रतियोगिता के बालक-बालिका वर्ग में खेले मैच के परिणाम इस प्रकार हैं। अण्डर-19 (बालक वर्ग)-तीर्थेश जैन ने नीरज अहिरवार को 21-07, 21-08 हराते हुये सेमीफाईनल में प्रवेश किया। अण्डर-15 (बालक वर्ग)-रामानुजम ने इब्राहिम को 30-29 से हराकर कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। अण्डर-15 (बालक वर्ग)-देवेन्द्र सिंह ने वशिष्ठ जैन को एवं मृदांक मौली ने नीरज अहिरवार को हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। अण्डर-19 (बालिका वर्ग) सेमीफाईनल कु.अर्शिका खान ने कु.रश्मि चौरसिया को 21-14, 21-13 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। अण्डर-19 (बालिका वर्ग) सेमीफाईनल-कु0 महिमा यादव ने मुस्कान पाटकर को 21-13, 21-15 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया।प्रतियोगिता के फाईनल मैच व पुरस्कार वितरण समारेाह 20 नवम्बर 2022 की पूर्वान्ह् 09 बजे से मुख्य अतिथि के आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। क्रिकेट का फाईनल मैच 20 नवम्बर 2022 को प्रात: 09 बजे स्पोट्र्स स्टेडियम बनाम एसडीएस (हिन्दी मीडियम) ललितपुर के मध्य खेला जाएगा। संचालक संजीव कुमार वर्मा उप क्रीड़ा अधिकारी की देख-रेख में किया जा रहा है। अन्त में क्रीड़ा अधिकारी द्वारा गणमान्य व्यक्तियों, वरिष्ठ खिलाडिय़ों आदि का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार एथलेटिक्स प्रशिक्षक, आशीष तीरंदाजी प्रशिक्षक, प्रियंका, प्रदीप अरोरा, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, अभिषेक सोनी, मनोज कलपुर्जे, सूर्यांश, जय नारायण, लक्ष्मण, मनोज कुशवाहा अशोक आदि उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'