इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता रन कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जन सहभागिता बढ़ाने हेतु क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों द्वारा फ्लैग ऑफ कर स्वच्छता रन का शुभारम्भ कर किया गया। इस कार्यक्रम के उद्देश्य शौचालयों की उपयोगिता सुरक्षित एवं दृश्यमान स्वच्छता को ध्यान में रखते हुये विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं, जिसमें ग्रामीण स्तर पर विद्यालयों पंचायत भवनों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ग्रामीण व बच्चों के माध्यम से स्वच्छता शपथ का आयोजन कराया गया, जागरूकता हेतु रैलियां निकालीं गईं एवं ग्रामीणों के साथ बैठकों के द्वारा विश्व शौचालय दिवस के महत्व को प्रकाशित करते हुये शौचालयों का निरन्तर उपयोग करने एवं अपने आस-पास स्वच्छ वातावरण तैयार करने के सम्बन्ध में जानकारियां दी गईं।