इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। वीरांगना अवंती रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष नितेश संज्ञा ने कहा कि वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई ने बहादुरी का परिचय देते हुए अंग्रेजो के दांत खट्टे कर दिए और अपनी झांसी मरते दम तक किसी को नही दूँगी ऐसे कई संदेशो के साथ स्वतन्त्रता की अलग जगाते हुए अपना सर्वस्य भारत की स्वतंत्रता हेतु न्योछावर कर दिया और भारत की स्वतंत्रता की अग्रदूत बनी इस अवसर पर जिला महामंत्री बंसी धर श्रीवाश सह कार्यालय मंत्री संदीप बुंदेला युवा मोर्चा महामंत्री आशीष हुण्डैत देवेंद्र सिंह राजपूत ज़िला नगर अध्यक्ष भाजपा मनीष अग्रवाल उपाध्यक्ष रामकुमार कुशवाहा अभिषेक सविता, दीपक मिश्रा राहुल साहू खिरिया, वैभव गुप्ता, इंद्रेश तिवारी, अमर दुबे ,दीपक तिवारी ,गोलू शर्मा, ब्रजमोहन, सुधांशु शर्मा, अभिषेक कुशवाहा मयंक साहू अंकित दुवे राकेश कुशवाहा सीतल राजपूत मनीष दुबे उपस्तिथ रहे।