देश

national

पांच दिसम्बर को पनारी में लगाया जायेगा रोजगार मेला

Wednesday, November 30, 2022

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आगामी 05 दिसम्बर 2022 को सुबह 10 बजे से शिक्षित-प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन पनारी स्थित एक महाविद्यालय में किया जा रहा हैं। जिसमें कम्पनी-नियोजको द्वारा रिक्त पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जायेगी। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन पोर्टल पर कराकर तथा अपनी शैक्षिक योग्यता, आयु के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित कम्पनी में प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इत्यादि कम्पनी नियोजकों द्वारा ऑफलाइन के माध्यम से प्रतिभाग किया जायेगा। रोजगार मेला में कम्पनीवार आवेदित प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों की सूची कम्पनी, नियोजकों द्वारा मॉगें गये शैक्षिक योग्यतानुसार उनकी मेल आईडी पर उपलब्ध करा दी जायेगी।  यह भी अवगत कराना हैं कि जिला सेवायोजन कार्यालय, ललितपुर के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेला में कम्पनी द्वारा चयन प्रक्रिया निशुल्क होती हैं। जिसमें अभ्यर्थियों से नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार के रूपये, सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड नही की जाती हैं। यदि अभ्यर्थियों को कम्पनी के नाम से किसी प्रकार का आता हैं, जिससे रूपये, सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड की जाती हैं तो अभ्यर्थी ऐसे फोन कॉल को सत्य मानकर पैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन डिपोजिट न करें। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी सीधे जिला सेवायोजन कार्यालय आकर सम्पर्क करें। यह जानकारी प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी आकांक्षा यादव ने दी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'