इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। महिला द्वारा ब्लैकमेल कर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने और पति के अचानक गायब हो जाने से परेशान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुरा निवासी ऊषा पत्नी रामलाल ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को भेजा है। शिकायती पत्र में पीडि़त महिला ने बताया कि उसके पति विगत तीन-चार दिनों से परेशान चल रहे थे। बताया कि 27 नवम्बर को सुबह करीब 10 बजे से उनके पति रामलाल बिना बताये ही कहीं चले गये हैं। पीडि़ता का आरोप है कि उनके पति को राजकीय महाविद्यालय के पास स्थित कांशीराम कालोनी में रहने वाली एक महिला द्वारा झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुये ब्लैकमेल किया जा रहा था। इतना ही नहीं पीडि़ता का यह भी आरोप है कि कुछ नम्बरों से उसे कॉल आयी, जिसमें रुपये मांगे गये। अब पीडि़त महिला ने पति के अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुये मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।