ललितपुर। अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह खांगर ने संगठन को मजबूत बनाये रखने के लिए शहर के मोहल्ला नेहरूनगर निवासी शैलेन्द्र सिंह परिहार पुत्र राजकुमार परिहार को ललितपुर का युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय समाज के हित में आप अपने अमूल्य समय में सौंपे गये दायित्वों, सांगठनिक कार्यों का पूर्ण मनोयोग से सम्पादन करने का आह्वान किया गया है। अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय समाज का ललितपुर में युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर शैलेन्द्र सिंह के शुभचिन्तकों ने हर्ष व्यक्त किया है।