मोहम्मद जमाल
विशेष रूप से सजाया गया कथा परिसर
उन्नाव। पुलिस लाइन गेट के निकट, श्रीधाम वृन्दावन पधारे परमपूज्य संत रामशरण शास्त्री जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन ब्रह्लाद चरित्र के आगे की कथा सुनाई। भगवान ने वाराह अवतार लेकर हिरण्याक्ष का दम्भ दमन करते हुए उसका उद्धार किया। कंस की जेल में कैद देवकी से आठवें पुत्र का कृष्ण के रूप में जन्म होता है। घनघोर वर्षा के बीच वसुदेव कृष्ण को सुरक्षित करने के लिए गोकुल नंद बाबा के घर जाते हैं और कृष्ण को सौंप कर वहाँ जन्मी पुत्री को लेकर रात में ही जेल वापस आ जाते हैं। उधर कृष्ण के रूप में अलौकिक पुत्र पाकर यशोदा की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता। गोकुल में कृष्ण के जन्म को नंदोत्सव के रूप में मनाया जाता है। कथा स्थल को फूलों, गुब्बारों और बहुरंगी छटा के साथ सजाया गया जिसमें महाराज जी के संगीत मंडल द्वारा अनेकानेक भजनों और भक्तिगीतों पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने झूमते नाचते हुए कृष्ण जन्मोत्सव मनाकर एक दूसरे को बधाइयाँ दीं। कथा सुन राधे राधे के घोष से पूरा पांडाल बार बार गूंजता रहा। कथा सूत्रधार पंडित शिवम मिश्र ने वृन्दावनधाम में निर्माणाधीन श्री राधा कृष्ण मंदिर व सत्संग सुख आश्रम में उन्नाव वासियों का किसी भी प्रकार से योगदान देने का आवाहन किया क्योंकि मंदिर और आश्रम निर्माण जनमानस के सहयोग से ही होना चाहिए ताकि उसका पुण्य लाभ सभी को मिले। श्री सनातन परिवार सत्संग सेवा ट्रस्ट के सुतत्वावधान आयोजित कथा की आरती पूजन में संयोजक डॉ संजय मिश्रा, बबली मिश्रा, अरविंद मिश्रा, हेमलता मिश्रा, विनीत मिश्रा, शानू मिश्रा व उनके परिवार जनों व आयोजन समिति से रेड क्रॉस उप सभापति डॉ मनीष सिंह सेंगर, युवा भाजपा नेता अमित मिश्रा व रेनू मिश्रा, वेंकट मिश्रा व हिमा मिश्रा, जिला प्रचारक जीतेन्द्र जी, नगर प्रचारक अजय जी, समाजसेवी विमल द्विवेदी, भाजपा उपाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, प्रियंका दीक्षित, सभासद प्रवीण मिश्रा भानू, लक्ष्य निगम, सभासद राहुल कश्यप, आचार्य वासू, डॉ उत्कर्ष मिश्रा, सिया प्यारी गुप्ता, ममता द्विवेदी, नीलम सिंह, अंकिता यादव, डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ उन्नाव के पदाधिकारियों, लखनऊ से आचार्य राम किशोर अवस्थी, पूजा सिंह, आशीष मिश्रा आदि ने भाग लिया।