मोहम्मद जमाल
नहटौर। दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओ में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी भर्ती कराया गया। जिनमे दो की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। खारी झालू निवासी युवती फरजाना पुत्री मो फिरोज अपने पिता के साथ बाइक द्वारा घर लौट रही थी। बताया जाता हे की वह झालू मार्ग पर ग्राम अकबरपुर के सामने पहुची तो बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे फरजाना घायल हो गई जिसे 108 एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी भर्ती कराया गया। दूसरी घटना बिलाई के निकट हुई जहा बिजनोर के बुखारा निवासी तनवीर पुत्र वली अहमद एव मो अनस पुत्र मो रमजानी बाइक द्वारा नहटौर से वापस घर लौट रहे थे। बताया जाता हे की झालू मार्ग पर बिलाई के पास उनकी बाइक की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई जिसमे तनवीर और मो अनस घायल हो गए जिन्हें राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया जहा फरजाना और तनवीर की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।