मोहम्मद जमाल
नहटौर। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर आयोजित शिविर में एक पुरूष सहित एक दर्जन से अधिक महिलाओं की नसबंदी की गई। सोमवार को सीएचसी पर आयोजित शिविर में जिला अस्पताल से आये सर्जन डॉ.नरेश जौहरी तथा उनकी टीम ने 1 पुरूष तथा 13 महिलाओं का दूरबीन द्वारा नसबंदी ऑपरेशन किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.आशीष आर्य, बीपीएम अमित श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स नीशू, फार्मेसिस्ट त्रियेन्द्र सिंह तथा विभिन्न गाँवों में तैनात आशाएं मौजूद रही। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.आशीष आर्य ने बताया कि शिविर में एक पुरूष व तेरह महिलाओं की नसबंदी की गई। सभी को मेडिसिन किट देकर घर भेज दिया गया है। सभी के खाते में सरकार द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि भेजने के लिये प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।