देश

national

जसरा में काशी एक्सप्रेस के ठहराव की माँग हुई तेज

Saturday, December 10, 2022

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्रा 

बारा।जसरा रेलवे स्टेशन पर काशी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर स्थानीय लोगों ने सांसद प्रयागराज रीता बहुगुणा जोशी को एक पत्र लिखा है। पत्र में ग्रामीणों ने लिखा है कि क्षेत्रवासियों को मुंबई जाने के लिए काशी एक्सप्रेस ही एक मुख्य साधन रही, लेकिन अब जसरा रेलवे स्टेशन पर इसका ठहराव नहीं होता है।इस कारण जसरा सहित आसपास के लोगों को मुंबई की ट्रेन पकड़ने के लिए प्रयागराज,छिवकी या शंकरगढ़ जाना पड़ता है।जनेश्वर मिश्र ने रेलमंत्री के कार्यकाल में लोगों की माँग को देखते हुए जसरा रेलवे स्टेशन पर काशी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करवाया था, किन्तु कोरोना काल से ही इस ट्रेन का ठहराव यहाँ पर बन्द कर दिया गया था।अजय केसरवानी, अरुण कुमार, शेखर यादव,अशोक कुमार सोनकर, आदि ने सांसद को पत्र लिखकर काशी एक्सप्रेस के पुनः ठहराव की माँग किया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'