राजेंद्र प्रसाद मिश्रा
बारा।उत्तर प्रदेश सरकार के कड़े फैसले को भी दरकिनार करते हुए भूमाफियाओं को शासन-प्रशासन का खौफ ही नहीं रहा। संतोष कुमार तिवारी पुत्र स्व०कमलाशंकर तिवारी निवासी घूरपुर के एक शांतिप्रिय व्यक्ति हैं।उनकी आराजी नम्बर 763 मौजा इरादतगंज की आराजी पर बहु-चर्चित भू-माफिया डॉ इरशाद खान जो कि करमा हेल्थ सेंटर सारंगापुर व सहारा हॉस्पिटल गौहनिया के मालिक है।डॉक्टर ने छल,कपट,धोखाधड़ी एवं कूटरचना करके अपने ड्राइवर रेहान खान के नाम पर बैनामा करा लिया।दूसरी ओर भू-माफियाओं द्वारा झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी भी दी जाती है, जिससे पीड़ित व्यक्ति परेशान होकर दर-दर की ठोकर खा रहा है।फिलहाल यमुनानगर इलाके में भू-माफियाओं का दबदबा कायम है,सबसे बड़ी बात यह है कि जब पीड़ितों को शासन-प्रशासन द्वारा सहयोग नहीं मिलता तो व्यक्ति हताश अथवा निराश होकर अनुचित काम कर जाता है।दबंगों ने कहा है कि जमीन को भूल जाओ,नहीं तो जिंदगी से हाथ धोना पड़ेगा।पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि यदि इंसाफ नहीं मिलता तो हम आत्महत्या करने पर विवश हो जाएंगे, क्योंकि इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता। अब देखना होगा कि पीड़ित परिवार ऐसे ही दर-दर की ठोकरें खाता फिरेगा, या फिर कोई बदलाव होगा, क्षेत्र में उपरोक्त बातें चर्चा का विषय बनी हुई है।