राजेंद्र प्रसाद मिश्रा
प्रयागराज।घूरपुर क्षेत्र में ग्राम सभा चिल्ली राजापुर में लगभग चार एकड़ के तालाब पर चारों तरफ से अतिक्रमण कर लिया गया था।अतिक्रमण हटाने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी।न्यायालय के आदेश पर एसडीएम करछना गणेश प्रसाद कनौजिया, नायब तहसीलदार एवं लेखपालों की टीम के साथ घूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार पुलिस बल के साथ चिल्ली गाँव पहुँचे तो पूरे गाँव में सनसनी फैल गई।सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करके यूकेलिप्टस की बागवानी की गई थी।जिसे एक बार कटवाकर बेच भी लिया गया है।दुबारा फिर बागवानी तैयार हो गई है। जेसीबी मशीन से इस बागवानी को नष्ट करवा दी गई और चिन्हित कर सरकारी जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया।उसके बाद तालाब किनारे स्थित एक गौशाला एवं एक सुलभ शौचालय को भी ढहा दिया गया। उसके बाद पूरे गाँव में घूमकर एसडीएम एवं थाना प्रभारी की टीम ने पूरे गाँव को दो दिनों में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।सभी लोगों से अपील की गई कि अपने सामान को स्वयं ही हटा लें,यही बेहतर होगा।यदि जेसीबी मशीन से हटवाया गया तो इसकी जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी। बीस लोगों के विरुद्ध अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली थी।एसडीएम ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि जो भूमिहीन हैं और तालाब पर बसे हुए हैं, उन्हें चिन्हित कर मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाय।एसडीएम ने लेखपाल को भी आदेश दिया कि सरकारी जमीन पर यूकेलिप्टस का उत्पादन कर बेची गई रकम का आंकलन कर रिकवरी कराई जाये।