देश

national

प्रयागराज: लेस्बियन क्राइम फिल्म 'डेंजरस: खतरा' विवादों में; कांग्रेस ने लगाया अश्लीलता फैलाने का आरोप, पोस्टर हटाने को दिया अल्टीमेटम

Friday, December 9, 2022

/ by Today Warta



प्रयागराज : राम गोपाल वर्मा की लेस्बियन क्राइम ड्रामा 'डेंजरस: खतरा' रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई है। बोल्ड और इंटिमेट सीन के कारण प्रमोशन के समय से ही चर्चाओं में रही फिल्म के पोस्टर पर कांग्रेस ने अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है। साथ ही अल्टीमेटम दिया है की अगर सिनेमा हाल से पोस्टर नही उतरे तो कार्यकर्ता खुद ही यह काम करेंगे।  कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने शनिवार को आरोप लगाया की पोस्टर में परोसी गई नग्नता से समाज में बुरा असर पड़ रहा है। परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ सिविल लाइंस में लगे पोस्टर के सामने से गुजरना असहज हो गया है। उन्होंने कमिश्नर से राजकरण हाल में लगे फिल्म का पोस्टर हटाने की मांग की है। इरशाद उल्ला ने कहा की पोस्टर जल्द से जल्द हटाया जाए नहीं तो कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद सिनेमा हॉल पर धावा बोलकर पोस्टर फाड़ने का काम करेंगे। वह बोले की देश की संस्कृति की समझ विकसित किए बिना आज कुछ लोग पैसे कमाने के लिए समाज को गिरवी रखने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस ऐसे लोगों को अच्छा जवाब देगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'