प्रयागराज। स्वतंत्रता सेनानी मंत्री स्वर्गीय सालिकराम जयसवाल की जयंती पर स्टेशन स्थित उनकी मूर्ति पर शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा माला अर्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनको याद किया गया। वक्ताओं ने कहा उन्होंने देश की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सर्व समाज को लेकर चलने वाले एकमात्र नेता थे। इस अवसर पर अनिल कुमार गुप्ता अनु भैया, लाल वीरेंद्र शर्मा, श्रीश चंद जायसवाल शिशु, इरशाद उल्ला, राजकुमार सिंह रज्जू आदि मौजूद थे।