प्रयागराज। अपनी मां के मोबाइल से चैट करने वाली कक्षा नौवीं छात्रा लापता हो गई है। घर वालों को शक है कि मोहल्ले का एक आकाश नाम का लड़का उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। छात्रा के पिता ने कैंट थाने में अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस को बताया कि उसकी बेटी रानी देवी इंटर कॉलेज में पढ़ती है। घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन पता चला कि वह स्कूल नहीं पहुंची। इसके बाद से उसका पता नहीं चला।