देश

national

सड़क के बीच से नहीं डाली जाएगी कोई भी पाइपलानए मड.साइड में करें कार्य : डीएम

Friday, December 9, 2022

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

विकासखण्ड मड़ावरा में कृषि विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार न होने पर डीएम नाराज

एडीओ तैनात कर निगरानी करने के निर्देश

आयुष्मान योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड में प्रगति बढ़ाने के सीएमओ को निर्देश

कौशल विकास योजना में प्रशिक्षार्थियों के प्लेसमेंट के प्रिंसिपल आईटीआई को निर्देश

एकलव्य मानव आवासीय विद्यालय में 15 दिन में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जोड़ों के चिन्हांकन हेतु खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में शासन द्वारा चिन्हित नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के निर्धारित 37 प्रपत्रों पर माह नवम्बर 2022 हेतु समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कोई भी पाइपलाइन सड़क के बीच से नहीं डाली जाएगीए इससे अनावश्यक रुप से राजस्व की क्षति होती हैए साथ ही आमजनता को परेशानी का सामना करना पड़ता हैए उन्होंने कहा कि अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर सड़क के किनारे मड.साइड में पाइपलाइन का कार्य करायें। जिलाधिकारी ने आयुष्मान योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड निर्माण की धीमी प्रगति पर सीएमओ को निर्देश दिये कि पंचायत सहायकों के माध्यम से गोल्डन कार्ड की प्रगति में तेजी लायें। कौशल विकास योजनान्तर्गत प्रधानाचार्य आईटीआई को निर्देश दिये कि प्रशिक्षार्थियों के प्लेसमेंट पर विशेष ध्यान दें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समाज कल्याण अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि विवाह हेतु जोड़ों के चिन्हांकन में तेजी लायें। साथ ही एकलव्य मानव आवासीय विद्यालय बानपुर का कार्य 15 दिन के भीतर पूर्ण करने हेतु सम्बंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये गए कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में झटपट के माध्यम से दिये गए कनेक्शनों की रिपोर्ट उपलब्ध करायें। नई सड़कों के निर्माणध्चौड़ीकरण की समीक्षा में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा 88 प्रतिशत प्रगति बतायी गईए पीएमजीएसवाई के तहत बताया गया कि बॉण्ड तैयार हैए तीन मार्गों की निविदाएं 15 दिसम्बर को खोली जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस माह आशाओं का भुगतान नहीं हुआ हैए जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सम्बंधित कर्मचारी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण भुगतान में विलम्ब हुआ हैए एक से दो दिन के भीतर भुगतान करा दिया जाएगा। मनरेगा योजनान्तर्गत डीसी मनरेगा द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार पलायन की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जॉबकार्डधारकों का स्थलीय सत्यापन कराया जा रहा हैए जिसके परिणामस्वरुप कार्य करने वाले श्रमिकों की संख्या में वृद्धि हुई हैए साथ ही बजट प्राप्त होने से भुगतान भी हो रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि 14 तारीख को विवाह होने हैंए जिस हेतु लक्ष्य 689 के सापेक्ष अब तक 94 जोड़ों का चिन्हांकन कर लिया गया है। मौके पर खण्ड विकास अधिकारी मड़ावरा ने अवगत कराया कि जिले के महत्वाकांक्षी ब्लॉक मड़ावरा में कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी किसी भी बैठक या अन्य कार्यक्रम में नहीं आते, जिससे यहां कृषि विभाग की योजनाओं का प्रचार.प्रसार न होने से लाभ नहीं मिल पाता इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि मड़ावरा ब्लॉक में एडीओ को वहीं रहकर गंभीरता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित करेंए साथ ही उसकी निगरानी भी करें। जिलाधिकारी ने ग्राम सिंदवाहा में बागवानी की संभावनाओं को देखते हुए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये कि वहां जाकर बागवानी हेतु लोगों को और अधिक प्रोत्साहित करें। बैठक में सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, सीएमओ डा.जेएस बक्शी, समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक अवस्थी, सीवीओ एसके पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी, एलडीएम कुमार गौरव, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, अधि.अभि. विद्युत विमल कुमार, अधि.अभि.जल निगम अवनीश सिंह, अधि.अभि. लो.नि.वि. रथिन सिन्हा, डीएसटीओ सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'