देश

national

ब्याज पर रुपये देकर जमीनों को हड़प रहे गांव के दबंग

Friday, December 9, 2022

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

गिरोहबंद अपराध करने का महिला ने लगाया आरोप

संगीन आरोपों की डीएम-एसपी से जांच कर कार्यवाही कराने की मांग

ललितपुर। तहसील पाली अंतर्गत ग्राम बरौदिया राईन निवासी सुमन लोधी पत्नी मानसिंह ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भेजते हुये कस्बे के भूमाफियाओं द्वारा गिरोह बनाकर ब्याज पर रुपया देकर जमीन गिरवी रखते हुये रजिस्ट्री बैनामा कराकर जमीनें हड़पने का आरोप लगाया है। पीडि़त महिला ने उक्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की है। शिकायती पत्र में पीडि़त महिला ने बताया कि थाना जाखलौन क्षेत्र के ग्राम बारौद निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर एक गिरोह बनाया हुआ है। यह गिरोह ललितपुर के ग्राम बरौदिया राइन ठगारी, करमरा, पटऊवा, रमपुरा, कथारा, नटयाना, डोरना, तहसील पाली के ग्रामों के गरीब व्यक्तियों को कम ब्याज पर रूपयों का झासा देकर व भूमिधरी जमीन का इकरारनामा के नाम पर बिना कुछ प्रतिफल दिये बिना रजिस्ट्री बैनामा करा लेते हैं और फिर 10 प्रतिशत मासिक ब्याज लगाकर 10 हजार रुपये का 10 लाख रूपया बताकर उक्त गरीबों की जमीन फिर वापिस नहीं देते हैं और कहते हैं कि तुम्हारा 10 लाख रूपया हो गया है तुम जब 10 लाख रूपया दोगे तब तुम्हारी जमीन वापिस करेंगे। इस प्रकार से गरीब व्यक्तियों को झांसा देकर ललितपुर जिले के ग्रामों के गरीब व्यक्तियों की जमीने उक्त भूमाफिया गिरोह ने गरीब व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी करके हड़प ली है। गरीब व्यक्तियों के साथ नाइन्साफी हो रही है कि उक्त गरीब व्यक्ति जमीन को फिर लीलाधर गिरोह दूसरे व्यक्तियों को बेच देते हैं गरीब व्यक्तियों की जमीन वापिस नहीं करते हैं। बताया कि उक्त व्यक्ति व उसके लड़के, पत्नि व रिश्तेदारों के नाम तहसील पाली के ग्रामों की कई एकड़ भूमि नाम से है, जबकि उसके पास किसी भी प्रकार का साहूकारी लाईसेन्स नहीं है। बिना साहूकारी लाईसेन्स के उक्त लोग गिरोहबंदी करते हुये करोड़ों रूपया ब्याज के नाम पर देकर सैकड़ों एकड़ भूमि का एग्रीमेन्ट के नाम पर जबरिया रजिस्ट्री बैनामा करा लिया जाता है। विरोध करने पर कहते हैं कि रूपया वापिस करने पर तुम्हारी जमीन वापिस कर देंगे लेकिन उक्त व्यक्ति व उसके लड़के, पत्नि जमीन वापिस नहीं करते बल्कि गरीब व्यक्तियों की जमीन अन्य किसी दूसरे व्यक्तियों को करोड़ों रुपयों में बेच देते हैं। अगर गरीब व्यक्ति विरोध करता है तो उसकी मारपीट कर संबंधित थाने की पुलिस से मिलकर रिपोर्ट दर्ज करा देता है। इस प्रकार की कई घटनाओं में उक्त भूमाफिया गिरोह कर चुका है। पाली तहसील के कई ग्रामों के व्यक्ति गिरोह से ब्याज 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्म हत्यायें कर चुके हैं और कई महिलायें लीलाधर से परेशान हैं क्योंकि उक्त व्यक्ति रूपया देकर महिलाओं की जबरिया अस्मत लूटने का भी आरोप लगाया है। आरोप तो यह भी है कि उसके लड़के भी लडकियों व बहुबेटियों को जबरिया मानसिक व शारीरिक रूप से उत्पीडऩ करते है। पीडि़त महिला ने तत्काल इसकी जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराकर उक्त गिरोह के लोगों के खिलाफ एवं मुख्य व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाये एवं जबरिया गिरवीनामा के नाम पर जबरिया रजिस्ट्री बैनामा करा लिया वह सभी रजिस्ट्री बैनामा संबंधित व्याक्तियों के वापिस कराये जाये जिससे गरीब व्यक्तियों की जमीन वापिस मिल सके व गरीब व्यक्ति अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। पीडि़त महिला ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'