इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। कोतवाली तालबेहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम रजावन निवासी देवकुंवर उर्फ बुन्दिया ने एक शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को देते हुये बाइक सवार उसके पति को ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर टक्कर मारने एवं उपचार के दौरान पति की मृत्यु हो जाने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि 7 दिसम्बर 2022 को रात करीब 9 बजे उसका पति उमेश कुमार पुत्र रट्टीलाल अपने साले करीला रेलवे स्टेशन निवासी अमित पुत्र स्व.निरपतलाल कुशवाहा के साथ मोटर साइकिल संख्या यूपी 94 ए.बी. 5802 स्पेण्डर से घर आ रहे थे। बताया कि ग्राम बम्हौरीसर के पास हाई-वे पर लगे कट के पास पहुंचे कि तभी तेजी से आ रहे ट्रक संख्या एचआर 55 ए.जे. 6145 के चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। बताया कि मोटर साइकिल पर पीछे बैठे उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गये व बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। महिला ने बताया कि पीछे से आ रहे उनके देवर वीरेन्द्र कुमार पुत्र रट्टीलाल ने इस घटना को देखा और तत्काल उमेश को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट में दाखिल कराया, जहां से उन्हें मेडीकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। मेडीकल कॉलेज में उपचार के दौरान उमेश की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 338, 304ए व 427 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।