रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज : पुलिस लाइन बुधवार को पूर्व आईजी राकेश सिंह व पूर्व एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीजी जोन प्रेम प्रकाश, कमिश्नर विजय विश्वास पंत, डीएम संजय खत्री समेत सभी सीओ और थानेदार उपस्थित थे। इस अवसर पर अफसरों ने दोनो को मार्गदर्शक बताया और कहा की उनके मार्गदर्शन में कई महत्वपूर्ण मामले निपटाए जा सके। विदाई के दौरान दोनो भावुक हो गए। उन्होंने पूरी पुलिस टीम का आभार जताया। बता दें की आईजी की नियुक्ति चुनाव पूर्व से थी।