प्रयागराज : राष्ट्रीय स्तर तैराक और प्रदेश स्तर के टेबल टेनिस खिलाडी रहे अशोक चौरसिया पर बीती रात ईश्वर शरण पुलिस चौकी, सलोरी के पास एक शादी घर के बाहर जानलेवा हमला हुआ। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। बेली अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। दरअसल कर्नलगंज निवासी अशोक चौरसिया बीती रात ईश्वर शरण पुलिस चौकी, सलोरी के पास एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी घर के बाहर किसी बात को लेकर चाट चाउमीन का ठेला लगाने वाली महिला और उसके पति ने हंसिया और कलछूल से उन पर जानलेवा प्रहार किया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोटे आईं। घटना की सूचना पर खून से लथपथ अशोक चौरसिया का कर्नलगंज पुलिस ने रात में बेली अस्पताल में मेडिकल और उपचार कराया l पीड़ित को आठ टांके लगे हैं l अशोक चौरसिया ने अज्ञात दंपत्ति के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है l उनके साथ घटित इस घटना से जनपद के खिलाड़ियों में भारी आक्रोश है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से सख़्त कार्रवाई की मांग की है l

Today Warta