देश

national

प्रदूषण नियंत्रण को ताक पर रखकर पीएनसी कंपनी खुले वाहनों से किया जा रहा मिट्टी ढूलाई का कार्य

Saturday, December 3, 2022

/ by Today Warta



कौशाम्बी। पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण को ताक पर रखकर पीएनसी कंपनी द्वारा खुले वाहनों से मिट्टी ढूलाई का कार्य किया जा रहा है जिससे सड़क किनारे वृक्षों में धूल चिपक कर वृक्षों की उम्र कम कर रहें हैं सड़क किनारे दुकानदारों और राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नेशनल हाईवे 2 का चौड़ी करण का कार्य पीएनसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है कम्पनी के द्वारा जनपद के अथसराय, सैनी, गुलामी पुर, ककोड़ा, आदि जगहों पर पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है पुल निर्माण में रेत युक्त मिट्टी लगाई जा रही है जिस पर पानी का छिड़काव ना होने से राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतें आ रही हैं आंखों में धूल पड़ने की वजह से आए दिन हादसे भी होते रहते हैं कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी बंद गाड़ियों से निरीक्षण कर लेते हैं ऐसी समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों की नजर क्यों नहीं पड़ रही पीएनसी कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी क्या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'