देश

national

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जल्द स्वास्थ्य होने व दीर्घायु के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने की गंगा आरती

Thursday, December 29, 2022

/ by Today Warta






रावेंद्र शुक्ला

प्रयागराज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के स्वस्थ होने की कामना को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर गंगा पूजन कर महाआरती की। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हीराबेन के जल्द स्वस्थ होने और लंबी उम्र की मां गंगा और यमुना से कामना की। बीजेपी के महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के मुताबिक पीएम मोदी के रूप में देश को सुयोग्य प्रधानमंत्री मिला है। उन्हें बनाने में उनकी मां हीरा बेन की तपस्या रही है। इसलिए आज जबकि हीराबेन का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। सभी कार्यकर्ता मां गंगा और यमुना से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इस मौके पर बीजेपी के एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, काशी प्रांत के उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता समेत दर्जनों बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'