रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज संगम नगरी प्रयागराज एक बार फिर विवादों के घेरे में शुआट्स के वाइस चांसलर आरबी लाल 8 महीने पहले अप्रैल 2022 में फतेहपुर में हुए धर्मांतरण मामले की जांच की आंच प्रयागराज तक पहुंच गई है। कथित तौर पर धर्मांतरण कराने के चर्चित मामले में प्रयागराज के सैम हिग्गिन्बाट्म युनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस (शुअट्स) के कुलपति समेत 3 शीर्ष अधिकारियों को पुलिस ने नोटिस जारी कर धर्मांतरण मामले में 29 दिसंबर तक उनकी भूमिका स्पष्ट करने को कहा है। फतेहपुर के हरिहरगंज स्थित इमैजिकल चर्च में 14 अप्रैल 2022 को सामूहिक धर्मांतरण कराए जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसके बाद कई हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया था। फतेहपुर पुलिस ने 35 लोगों का धर्मांतरण कराने के आरोप में दर्ज एफआईआर की जांच कर रही है। इस मामले में आरोपियों द्वारा नौकरी, बेहतर शिक्षा, रोजगार और घर देने का वादा कर करीब 35 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया था। आरोपियों ने ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दिया था।
जांच के दौरान प्रकाश में आया था कि इस धर्मांतरण के इस मामले में प्रयागराज के नैनी स्थित शुआट्स से तार जुड़ रहे हैं। यहां पूर्व में चंगाई के नाम पर कुलपति आरबीलाल धर्मांतरण का खेल करते रहे हैं। इसकी कई बार पुलिस को शिकायतें मिलती रही हैं।
शुआट्स के चांसलर डॉ. जेट्टी ए ओलीवर, कुलपति बिशप डॉ. राजेंद्र बी लाल, प्रशासनिक अधिकारी विनोद बी लाल की भूमिका धर्म परिवर्तन में सामने आई है। पुलिस की चल रही जांच में इस आशय का सुबूत मिलने के बाद पुलिस ने नोटिस जारी कर 29 दिसंबर तक अपनी भूमिका स्पष्ट करने काे कहा है।
उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के अब तक 54 केस दर्ज हो चुके हैं। फतेहपुर का यह मामला 14 अप्रैल 2022 का है।हिंदू संगठनों के विरोध और प्रदर्शन के बाद फतेहपुर के हरिहरगंज इलाके में स्थित चर्च में चलाए जा रहे धर्म परिवर्तन के इस धंधे के खिलाफ हिमांशु दीक्षित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। इस रिपोर्ट में एक नाबालिग लड़की सहित कुल 35 लोगों को नामजद किया गया था। नामजद लोगों में 22 लोग ब्रॉडवेल क्रिस्चियन अस्पताल के कर्मचारी हैं। चर्च के पादरी विजय मशीह सहित 26 अभियुक्तों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए, 506्, 420, 467 और 468 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इनके खिलाफ धर्मांतरण में शामिल रहने के पुलिस को सबूत मिले थे।
बात दे एग्रीकल्चरयूनिवर्सिटी शुआट्स के वर्तमान कुलपति लगभग एक दर्जन से भी अधिक मुकदमों में वांछित रह चुके है और आज भी उनका इतना दबदबा है कि वह विश्वविद्यालय में कुलपति की कुर्सी पर आसीन है। आपको बता दें कि शुआट्स विश्वविद्यालय के कुलपति और विशप डॉ आर बी लाल हमेशा विवादों में रहते है 1998 से लेकर 2018 तक की बात करें तो बिशप आर बी लाल के खिलाफ़ लगभग 18 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। प्रयागराज के नैनी सिविल लाइन मुट्ठीगंज सहित कई थानों में दर्ज है मुकदमे, महिला को गयब करने समेत गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं। कुछ मुकदमों में जेल भी जा चुके है लेकिन आज भी उनकी शिक्षण संस्थान में वो धमक है कि जेल से आने के बाद फिर से कुलपति के पद पर आसीन हो गए है। आर बी लाल यीशु दरबार चर्च के विशप भी है यीशु दरबार में प्रार्थना सभा को भी आयोजित करते है