प्रयागराज। संगम तट पर साल दिसंबर से लगने वाले माघ मेला इस बार कई मायनों में खास है। इस बार माघ मेले को नो प्लास्टिक जोन घोषित किया गया है। प्लास्टिक का प्रयोग माघ मेले में रोकने के लिए दंड नहीं पुरस्कार और प्रेरणा को हथियार बनाया गया है।जो श्रद्धालु प्लास्टिक बैग का प्रयोग करता मिलेगा उसे स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम कपड़े से बना झोला देगी और पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करेगी। माघ मेले को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए 3000 पॉल्यूशन फ़्री टॉयलेट बनाए गए हैं। माघ मेला प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि माघ मेले में इस बार 6 करोड़ से अधिक लोगो के पहुचने की संभावना है। माघ मेले में प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह वर्जित होगा। पहली बार माघ मेले में प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए शासन की तरफ से गांधीगिरी की जाएगी।