देश

national

पीडब्ल्यूएस परिवार की स्थापना दिवस पर विशेष वार्षिक बैठक

Thursday, December 29, 2022

/ by Today Warta


संजय धर द्विवेदी

15 जनवरी को प्रयागराज में आयोजन।

लालापुर प्रयागराज। 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र के गोरसरा शुक्ल में शिक्षालय निर्माण करा रहे संगठन पीडब्ल्यूएस परिवार के स्थापना दिवस पर 15 जनवरी 2023 को प्रयागराज में विशेष वार्षिक बैठक का आयोजन सुनिश्चित है। 

   जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस मुख्यालय से जारी सूचना के अनुसार पीडब्ल्यू पीडब्ल्यूएस परिवार के साधारण सभा तथा प्रबन्ध समिति एवं  शिक्षालय निर्माण में योगदान कर रहे सभी सम्मानित पदाधिकारियों, नेशनल टीम स्पेशल 111 टीम, सदस्यों की संयुक्त मीटिंग मुख्यालय पर आगामी 15 जनवरी 2023 को दिन में 11 बजे से 01 बजे तक सुनिश्चित है जिसमें सभी साथियों की सहभागिता आवश्यक व अनिवार्य है। इस बैठक के एजेण्डा में शिक्षालय निर्माण की प्रगति व शीघ्रतिशीघ्र निर्माण सम्पन्न करने हेतु कार्य योजना, 01 अप्रैल 2022 से 15 जनवरी 2023 तक के संगठन, पदाधिकारियों, नेशनल टीम स्पेशल 111 टीम, सदस्यों के कार्य योजना व योगदान की समीक्षा, वर्तमान सदस्यता महाअभियान की समीक्षा व सफल बनाने की कार्य योजना तथा श्रीराम ग्लोबल अवार्ड कार्यक्रम की कार्य योजना को सम्मिलित किया गया है। यह जानकारी पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने दी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'