राजेंद्र प्रसाद मिश्र
बारा प्रयागराज बारा तहसील क्षेत्र के घूरपुर थानांतर्गत इरादतगंज (चक घूरपुर) गाँव निवासी इसरार ने बताया कि मेरी भूमिधरी जमीन पर कुछ दबंग किस्म के लोग जबरन कब्जा करना चाहते हैं।मुझे जहाँ तक लगता है कि माफियाओं का सहयोग स्थानीय पुलिस-प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।मैंने इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी बारा से भी किया था,जिसमें उन्होंने घूरपुर पुलिस को आदेश दिया था कि सम्बंधित विपक्ष पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही करें, परन्तु एसडीएम का आदेश भी घूरपुर पुलिस के लिए कोई मायने नहीं रखता।जबकि शिकायती पत्र के अलावा मौखिक रूप से भी बताया गया कि राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से मेरी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है।वादिनी नजबन उर्फ नजमा बानो,इशाक, संतोष तिवारी उर्फ राजू पुत्र कमलाशंकर निवासीगण चक घूरपुर हेराफेरी व फर्जी वसीयत और फर्जी गवाहों से मेरी जमीन को अपने नाम करवा लिए हैं।जानकारी होने पर एसडीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।न तो मेरे साथ न्याय हो रहा है और न ही दबंगों पर कोई कार्यवाही की जा रही है।ऐसे में पीड़ित पक्ष के पास कोई विकल्प नहीं बचा है?