राजेंद्र प्रसाद मिश्र
बारा प्रयागराज।प्रयागराज के अधिकांश विकासखंडों में ग्राम प्रधानों द्वारा सम्बंधित फर्मों से सामग्री लेकर मनरेगा के कार्य कराया है,जिसका भुगतान शासन से किया जाना है। भुगतान होने के एक दिन पहले विकासखंड के मनरेगा लेखाकार का डोंगल लगता है। विकास खंड के कार्यों की शिकायत होने पर डीसी मनरेगा कपिल कुमार एवं डीडीओ भोलानाथ कनौजिया के आदेश पर मनरेगा लेखाकार ने डोंगल लगाने से मना कर दिया। जिससे आक्रोशित हो कौंधियारा विकासखंड के प्रधानों ने रोहित आर्या को बंधक बना लिया। कौंधियारा विकासखंड अध्यक्ष कृष्णानन्द ओझा सहित अन्य प्रधानों ने बताया कि मनरेगा के पैसा आठ महीने में एक दिन कुछ घण्टे के लिए आता है लेकिन डोंगल न लगने के कारण पैसा वापस लौट गया, अब आठ महीने बाद ही आएगा।प्रधानों से फर्मों से उधार लेकर काम तो करा लिया है, उनका भुगतान कैसे हो ? फर्म वाले प्रधानों को परेशान करने लगे हैं। मनरेगा योजना के तहत कराये गए विकास कार्यों की जाँच करने की आज तारीख लगी थी लेकिन कोई अधिकारी जाँच करने आया ही नहीं।प्रधानों का कहना है कि अब भुगतान किया जाए,जाँच पड़ताल होती रहेगी।यदि भुगतान नहीं किया गया तो सभी प्रधान रात में ही विकास-भवन जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।