देश

national

शिक्षामित्र संघ ने अपनी आजीविका हेतु भरी हुंकार

Thursday, December 29, 2022

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्र

बारा प्रयागराज।शिक्षामित्रों की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को जसरा ब्लॉक अध्यक्ष सुमन्त भार्गव के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 2 जनवरी को आजीविका बचाओ आंदोलन की शुरुआत हो रही है।बेतहाशा बढ़ रही मंहगाई में अत्यंत अल्प मानदेय में जीविकोपार्जन करना कठिन हो गया है।पूरे प्रदेश में औसतन 3 शिक्षामित्र प्रतिदिन काल के गाल में समा रहे है।सरकार के कान में जूं नही रेंग रही है।इस लिए प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने 2 जनवरी को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजने का निर्णय लिया है।जिला संरक्षक सुरेन्द्र पांडेय ने कहा- घुट घुट कर मर रहे शिक्षामित्रों को झूठा आश्वासन दिया जाता रहा है।अब शिक्षामित्र  गुमराह होने के बजाय संघर्ष पर विश्वास करते हुए आंदोलन की राह पर चल पड़ा है।जिला मुख्यालय के बाद लखनऊ भी चढ़ाई करेगा।अपने साथियों को अवसाद मुक्त करने के लिए संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाने का एलान करना होगा।विभागीय अधिकारी और सरकार के नुमाइंदों द्वारा बनाई गई हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट का अता पता नही है।अब शिक्षामित्रों को बिना डर भय के आंदोलन में कूदने से कोई रोक नही सकता है।संचालन कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष सुमन्त भार्गव ने जनपद के ज्यादा से ज्यादा शिक्षामित्रों को 2 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की।अध्यक्षता प्रभात द्विवेदी ने किया।

इस बैठक में दशरथ भारती, विजय प्रकाश,वंदना श्रीवास्तव,राकेश कुमार,कृष्णदत्त पाण्डेय, मोहम्मद अफजल,विजय रावत,बीरेंद्र कुशवाहा, आशीष जायसवाल, कमल सिंह,पूरन कोल,संतोष कुमारी,आरती त्रिपाठी ,देवेंद्र सिंह,मनोज कुमार आदि दर्जनों शिक्षामित्र मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'