प्रदीप पाल
बदायूँ । नगर सैदपुर मैं बीती रात लगभग 8:00 बजे तालाब में डूब कर15 वर्षीय किशोर दिलशाद पुत्र इवरत हुई मौत | परिवार में मचा कोहराम ।15 घंटे के बाद गोताखोरों ने तालाब से शव को बाहर निकाला ।पूरे नगर में गमगीन माहौल बना हुआ है ।सूचना पर थाना वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची । बताया जा रहा है मोहल्ले के लड़कों में दो हजार रुपये की शर्त लगी थी तालाब को पार करना है । मृतक दिलशाद ने दो शर्त वीते दिन पूरी कर ली इसके बाद तीसरी शर्त पर शाम 8:00 बजे तालाब में के अंदर घुस गया और डूब कर मौत हो गई । पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा ।